भारत पर आतंकी हमले की योजना :- अमेरिका


आतंकी तत्व भारत पर हमले की योजना बना रहे हैं। यह आशंका अमेरिका ने जताई है। चेतावनी जारी करते हुए अमेरिका ने अपने नये परामर्श में दक्षिण एशियाई देश में ठहराव के दौरान अपने नागरिकों को सतर्कता बरतने को भी कहा है।

विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि अमेरिका सरकार को लगातार सूचना मिल रही है कि आतंकी समूह योजना बना रहे हैं और वे भारत में हमले कर सकते हैं।

अमेरिकी परामर्श में कहा गया है कि फरवरी 2010 में पुणे में बम हमले और नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए हमले याद दिलाते हैं कि भारत में होटल, बाजार, ट्रेन और अन्य सार्वजनिक स्थानों को आतंकी समूह आसानी से निशाना बना सकते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी और उनके मददगारों ने उन स्थानों पर हमले करने में अधिक दुस्साहस और क्षमता दिखाई है जहां अमेरिकी नागरिक या पश्चिम के लोग जुटते हैं या यात्रा करते हैं। यह नयी सतर्कता सूचना 29 जनवरी के परामर्श का स्थान लेगी और 30 मई को समाप्त होगी।
 

No comments:

Post a Comment