सानिया की शादी में कोई अड़चन नहीं !

हैदराबाद की ल़डकी आयशा सिद्दीकी द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ अपना "निकाहनामा" सार्वजनिक किए जाने के बाद अब इस हरफनमौला क्रिकेट के परिजन कानूनी ल़डाई की तैयारी कर रहे हैं। शोएब ने शनिवार को कहा कि उसने निकाहनामा पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन यह मानते हुए कि जिस दुल्हन वह ल़डकी जिसकी तस्वीरें उसे भेजी गई है। शोएब के वकील रमेश गुप्ता ने दिल्ली में कहा कि निकाहनामा पर शोएब के ही हस्ताक्षर हैं इसकी पुष्टि शोएब ने उनसे की है। लेकिन शोएब ने यह मानते हुए हस्ताक्षर किए थे कि दुल्हन वह है, जिस ल़डकी की तस्वीरें उसे भेजी गई है। गुप्ता ने कहा कि अगर यह शादी वैध भी है तो भी सानिया के साथ शोएब की शादी में कोई कानूनी अ़डचन नहीं है। उन्होंने कहा कि शोएब के संप्रदाय में पूर्व पत्नी की अनुमति के बिना पुरूष एक से अधिक विवाह कर सकता है। गुप्ता ने कहा कि निकाहनामा पर हस्ताक्षर करने के दौरान शोएब को यह पता नहीं था कि वह जिस ल़डकी आयशा सिद्दीकी से शादी कर रहे हैं वह एम.ए. सिद्दीकी की बेटी है।


आयशा सिद्दीकी की ओर से "निकाहनामा" सार्वजनिक किए जाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक शनिवार को अचानक हैदराबाद में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के घर पहुंचे। माना जा रहा निकाहनामा सार्वजनिक होने से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर अपनी स्थिति स्पष्ट करने हैदराबाद पहुंचे हैं। सानिया और आयशा दोनों का निवास हैदरबाद में है। खबर है कि शोएब को हैदराबाद स्थित सानिया के घर की छत पर ख़डे होकर मोबाइल पर बात करते देखा गया। शोएब के साथ सानिया और उनकी मां नसीमा भी थीं। इससे पहले खबर यह थी कि शोएब और उनके परिवार के सदस्यों को भारतीय उच्चयोग की ओर से जो वीजा जारी किया गया था, उसके मुताबिक वे छह अप्रैल के बाद भारत पहुंच सकते थे। खबर यह भी थी कि शोएब 11 अप्रैल को हैदराबाद पहुंचेंगे। परंतु इससे पहले उनके हैदराबाद में नजर आ जाने से इस पूरे विवाद को और हवा मिल सकती है। इससे पहले सानिया खुलकर अपने भावी पति के समर्थन में उतर आईं। उनका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को सच्चाई मालूम है। शोएब और आयशा की कथित शादी से उठे विवाद के बाद सानिया ने इस मसले पर पहली बार सोशल नेटवर्किग वेबसाइट "टि्वटर" के जरिए शनिवार को खुलकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने शोएब का नाम लिए बगैर उनके प्रति अपना समर्थन जताया। सानिया ने कहा, ""मुझे और मेरे परिवार को पता है कि सच क्या है। हम इस बारे में पहले से जानते थे। हमें खुदा के इंसाफ पर पूरा भरोसा है।"" उल्लेखनीय है कि शोएब के लिए मुश्किलें शुक्रवार को उस समय बढ़ गई जब आयशा उर्फ माहा सिद्दीकी ने "निकाहनामे" की एक प्रतिलिपि पाकिस्तान के एक निजी चैनल को भेजी। पाकिस्तान के सियालकोट में तैयार इस "निकाहनामे" में शोएब मलिक और माहा के दस्तखत हैं। यही नहीं दो गवाहों का जिक्र और 500 पाकिस्तानी रूपये की महर का भी उल्लेख है। शोएब के बहनोई इमरान जफर ने इसे फर्जी बताया है।


समाचार पत्र "द नेशन" की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शोएब के जीजा इमरान जफर मलिक ने आयशा के परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए नई दिल्ली में एक वकील से संपर्क किया है। दूसरी ओर से सिद्दीकी परिवार पहले ही शोएब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे चुका है। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ विवाह करने जा रहे शोएब के लिए मुश्किलें शुक्रवार को उस समय बढ़ गई जब आयशा उर्फ माहा सिद्दीकी ने "निकाहनामे" की एक प्रतिलिपि पाकिस्तान के एक निजी चैनल को भेजी। पाकिस्तान के सियालकोट में तैयार इस "निकाहनामे" में शोएब मलिक और माहा के दस्तखत हैं। यही नहीं दो गवाहों का जिक्र और 500 पाकिस्तानी रूपये की महर का भी उल्लेख है। इमरान जफर ने इसे फर्जी बताया है।


हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ अपना "निकाहनामा" सार्वजनिक किए जाने के बाद मलिक से विवाह रचाने जा रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने भावी पति के समर्थन में उतर आई हैं। उनका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को सच्चााई मालूम है। शोएब और आयशा की कथित शादी से उठे विवाद के बाद सानिया ने इस मसले पर पहली बार सोशल नेटवर्किग वेबसाइट "टि्वटर" के जरिए शनिवार को खुलकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने शोएब का नाम लिए बगैर उनके प्रति अपना समर्थन जताया। सानिया ने कहा, ""मुझे और मेरे परिवार को पता है कि सच क्या है। हम इस बारे में पहले से जानते थे। हमें खुदा के इंसाफ पर पूरा भरोसा है।"" जिंदगी के नए सफर की शुरूआत करने जा रही सानिया ने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि शादी के समय उन्हें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना प़डेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द सबकुछ ठीक हो जाएगा।



उल्लेखनीय है कि शोएब के लिए मुश्किलें शुक्रवार को उस समय बढ़ गई जब आयशा उर्फ माहा सिद्दीकी ने "निकाहनामे" की एक प्रतिलिपि पाकिस्तान के एक निजी चैनल को भेजी। पाकिस्तान के सियालकोट में तैयार इस "निकाहनामे" में शोएब मलिक और माहा के दस्तखत हैं। यही नहीं दो गवाहों का जिक्र और 500 पाकिस्तानी रूपये की महर का भी उल्लेख है। शोएब के बहनोई इमरान जफर ने इसे फर्जी बताया है।  


No comments:

Post a Comment