आयशा सिद्दिकी के परिवार ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
आयशा के परिवार ने शुक्रवार को पैतृक घर हैदराबाद में प्रेस कॉंफ्रेंस कर शोएब मलिक और आयशा के बीच कथित निकाहनामा जारी किया.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ शोएब मलिक की शादी की घोषणा के बाद आयशा-शोएब विवाद ने नया मोड़ ले लिया है.
आयशा के पिता मोहम्मद सिद्दिकी का कहना है कि सानिया उनकी बेटी की तरह है लेकिन शोएब मलिक को दूसरी शादी करने से पहले उनकी बेटी से तलाक लेना चाहिए.
पत्रकारों से बात करने के दौरान मोहम्मद सिद्दिकी और आयशा की माँ ने कहा कि शोएब के कारण उनकी बेटी काफी परेशान चल रही है जिसकी सज़ा शोएब को मिलनी चाहिए.
मोहम्मद सिद्दिकी एक बार काफी गुस्से में आ गए और शोएब के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दे डाली.
निकाहनामा
इस बीच सिद्दिकी परिवार ने कथित निकाहनामा जारी किया है जिस पर शोएब मलिक के हस्ताक्षर हैं.
ये निकाहनामा पाकिस्तानी टेलीविज़न चैनलों पर भी दिखाया जा रहा है लेकिन शोएब के परिजनों का कहना है कि आयशा के साथ निकाह हुआ ही नहीं था.
दूसरी ओर आयशा सिद्दिकी ने कुछ भारतीय समाचार चैनलों को दिए इंटरव्यू में कहा कि शोएब के साथ उनका निकाह हुआ है.
आयशा ने कहा कि उन्होंने यह निकाहनामा यह साबित करने के लिये जारी किया है कि शादी हुई है.
उन्होंने कहा कि निकाहनामे पर गवाहों के दस्तख़त हैं और शोएब ने दस्तख़त के लिए मुझे एक कॉपी भेजी थी.
उन्होंने कहा कि निकाहनामे पर गवाहों के दस्तख़त हैं और शोएब ने दस्तख़त के लिए मुझे एक कॉपी भेजी थी.
आयशा की ज़ुबानी
आयशा के मुताबिक मेहर की राशि 500 पाकिस्तानी रुपए थी.
आयशा ने कहा कि शोएब हमेशा उनके वज़न की समस्या से नाखुश रहते थे और इस क्रिकेटर की वजह से उन्होंने दिल्ली में ऑपरेशन भी कराया था.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से शोएब शादी से इनकार कर रहे हैं उससे वो बहुत निराश हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से शोएब शादी से इनकार कर रहे हैं उससे वो बहुत निराश हैं.
आयशा ने कहा कि सानिया से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.
उधर शोएब के बहनोई इमरान जफ़र मलिक ने निकाहनामे को फर्जी करार दिया है.
उधर शोएब के बहनोई इमरान जफ़र मलिक ने निकाहनामे को फर्जी करार दिया है.
उन्होंने कहा कि जब निकाह हुआ ही नहीं तो यह प्रमाण पत्र भी मायने नहीं रखता.
No comments:
Post a Comment