दिल्ली के बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकाण्ड में मुख्य अभियुक्त की अपील पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा।
हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा का पुत्र मनु शर्मा इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसने जेसिका की हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने और सजा के फैसले को चुनौती दी थी।
शर्मा को निचली अदालत ने बरी कर दिया था, लेकिन जनता के भारी दबाव को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करने के बाद निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वर्ष 1999 में रात के समय शराब देने से इनकार करने पर जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अभी हाल ही में मनु शर्मा एक बार फिर तब विवादों में घिर गए थे जब मां की बीमारी के नाम पर पैरोल पर छूटने के बाद वह दिल्ली के एक पॉश बार में देखे गए थे। मीडिया में इस खबर के उछाले जाने के बाद दिल्ली सरकार भी बचाव की मुद्रा में आ गई थी, और अगले ही दिन मनु शर्मा खुद ही जेल पहुंच गए थे।
हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा का पुत्र मनु शर्मा इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसने जेसिका की हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने और सजा के फैसले को चुनौती दी थी।
शर्मा को निचली अदालत ने बरी कर दिया था, लेकिन जनता के भारी दबाव को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करने के बाद निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वर्ष 1999 में रात के समय शराब देने से इनकार करने पर जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अभी हाल ही में मनु शर्मा एक बार फिर तब विवादों में घिर गए थे जब मां की बीमारी के नाम पर पैरोल पर छूटने के बाद वह दिल्ली के एक पॉश बार में देखे गए थे। मीडिया में इस खबर के उछाले जाने के बाद दिल्ली सरकार भी बचाव की मुद्रा में आ गई थी, और अगले ही दिन मनु शर्मा खुद ही जेल पहुंच गए थे।

No comments:
Post a Comment