अमेरिका के 31वें राज्य कैलिफोर्निया, जिसे Golden State भी कहते हैं , का " युनिवार्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया बर्कली " का स्नातक विभाग ( Master In Science ) दुनिया के 10 शीर्षस्थ विश्वविद्यालयों में श्रेष्ठ है । इसे हम यदि विद्वानों और वैज्ञानिकों की भूमि कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि इस विश्वविद्यालय के प्रांगण से अब तक 20 विद्वानों और वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । यही वह जगह है जहाँ विटामिन ई (E) की खोज की गई थी ।
द्वितीय विश्व युद्घ में प्रयोग में आने वाले पहला परमाणु बम भी यहीं के वैज्ञानिकों ने, जो उस समय मैनहट्टन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे ने किया था । युनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया ,राज्य का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जिसे पूर्ण पाठ्यक्रम के साथ शुरू किया गया था इसलिए इसका नाम " युनिवार्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया रखा गया । 10 संकाय और 38 विद्यार्थियों से इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1868 में हुई थी अब करीब 20000 विद्यार्थी हैं और इसके 10 कैमपस (campus) हैं । बर्कली अमेरिका के सैनफ्रैंसिस्को शहर के दक्षिण में स्थित है ।
1 comment:
bahut achchi lagi yeh jaankari...
Post a Comment