जरा पहचानिए तस्वीर को, ऐसे रूप में विरले भड़ासी दिखते हैं और उसमें भी महा भड़ासी हों तो रूप मोहक लगने लगता है। जी हाँ भड़ास सम्राट डाक्टर रुपेश श्रीवास्तव !!
पहचाना !!!!
कल १६ नवम्बर को महा भड़ासी का जन्मदिन था, मगर अल्हड उन्मुक्त महा भड़ासी अपने बाकी दिनों की तरह भड़ासी कार्य में लिप्त रहे न कोई पता ना ठिकाना। कभी भड़ासी रूप तो कभी आयुर्वेद की खोज यही पहचान है श्रीमान का।
आइये मिल कर भड़ास सम्राट को बधाई देन और मंगलकामना करें।
जय जय भड़ास
5 comments:
nice
अब इस दिन को भुला दीजिये जब हमारा वजन माताजी के गर्भ से निकल कर धरती पर आ गया था। हम उस दिन पूना में थे अपने कुछ नये कवि-शायर किस्म के बुजुर्ग मित्रों के साथ और इसमें हम भूल ही गये कि कब दिन हुआ कब रात हुई, आनंद रहा हर दिन की तरह
चलो भाई हैप्पी बर्थ डे टू मी....
जय जय भड़ास
आपके जन्मदिन पर हमे मुबारकबाद मिलनी होगी क्योकि आप से मिल कर हम धन्य धन्य हो गए है /
आप को जन्मदिन की हार्दिक बधाई
वो क्या कहते है अन्ग्रजिवा में
happy birth day
MANY-MANY HAPPY RETURNS OF THE DAY..
बस एक शुभकामना,
भड़ास का मुहीम जारी रहे और समाजिक चेतना के लिए गुरुदेव की लडाई चलता रहे.
जय जय भड़ास
Post a Comment