सिडनी। गर्भवति महिला अगर बच्चे के जैविक पिता के साथ ज्यादा समय बिताती है तो शिशु अपेक्षाकृत अधिक स्वस्थ्य होते हैं। यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है।
'यूनीवर्सिटी ऑफ अकलैंड' (यू-ए) द्वारा कराए गए अध्ययन में पहली बार मां बनीं 2,507 महिलाओं से उनके बच्चे के जैविक पिता के साथ उनके रिश्तों के बारे में विस्तार से पूछा गया।
गर्भावस्था के 37 सप्ताह पूरे होने तक अपने बच्चे के जैविक पिता के साथ संबंध रखने वाली महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान होने वाले उच्च रक्तचाप और बच्चे का सामान्य विकास न होने जैसी समस्याएं अपेक्षाकृत कम देखी गईं। 'रिप्रोडक्टिव इम्युनोलॉजी' पत्रिका में इस अध्ययन के परिणाम प्रकाशित किए गए हैं।
(एजेंसी)
No comments:
Post a Comment