स्टॉकहोम। अमेरिका की एलिनर ऑस्ट्रॉम और अमेरिका के ही ओलिवर ई। विलियम्सन को वर्ष 2009 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है।
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार इस पुरस्कार के लिए इन दोनों अर्थशास्त्रियों को संयुक्त रूप से चुना गया है। एलिनर को इस पुरस्कार के लिए आर्थिक प्रशासन विशेषकर उसके सामूहिक विश्लेषण के लिए चुना गया है। 1933 में जन्मीं ऑस्ट्राम अमेरिका में ब्लूमिंग्टन की इंडियाना यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं।
विलियम्सन को इस पुरस्कार के लिए आर्थिक प्रशासन विशेषकर फर्म की सीमाओं के लिए उनके विश्लेषण के लिए चुना गया है। 1932 में जन्में विलियम्सन बर्कली में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया से संबद्ध हैं।
1 comment:
ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारियाँ देते रहिये ....बहुत बहुत धन्यवाद !!
Post a Comment