मीडिया समूह का कहना है की शिव सेना ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
सभी मीडिया समूह ने इस घटना की निंदा की है।
मुंबई पुलिस के प्रमुख डी शिवानंदन ने घटना पर अफ़सोस जताते हुए जानकारी दी कि इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में क़ानून को हाथ में लेने की इज़ाज़त नहीं दी जा सकती है.
उनका कहना था, "मैं वादा करता हूँ कि जो भी इस घटना में शामिल होंगे उन्हें क़ानून के मुताबिक़ सज़ा दी जाएगी।"
गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी ताक़तें होंगी उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा.
उनका कहना था, "हमलावरों को सबक़ सिखाया जाएगा। ये हमला महाराष्ट्र की अस्मिता पर हमला है."
विदित हो की इस से पूर्व भी लोकसत्ता के संपादक कुमार केतकर के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था।
भड़ास इस तरह की घटनाओं की निंदा करता है और सरकार से अपील करता है की लोकतंत्र की अस्मिता पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो।
जय जय भड़ास
No comments:
Post a Comment