एक बार, एक प्रेमी-प्रेमिका एक साथ यात्रा कर रहे थे,
नीचे वाली सीट पर बैठकर प्रेम की बाते कर रहे थे।
प्रेमिका ने प्रेमी से बोला,
“मेरे को हाथ मे दर्द है।”
प्रेमी ने हाथ को चूमकर बोला,
अब ठीक हो जाएगा।
फिर थोड़ी देर मे प्रेमिका ने दोबारा बोली,
“मेरे गाल मे दर्द है।”
प्रेमी ने गाल को चूमकर, कहा “अब ठीक हो जाएगा”।
इतनी देर मे ऊपर वाली सीट से एक बुड्डा बोला :
“बेटा, पाइल्स(बावासीर) का भी इलाज करते हो क्या?”
2 comments:
हे भगवान अगर लोग प्यार की ताकत से ऐसे ही इलाज करते रहे तो हमारे जैसे डाक्टर तो कटोरा लिए भीख मांगते नजर आएंगे :)
जय जय भड़ास
डाक्टर साहब,
ऎसी हालत में तो लोगों को दर्द होगा ही मगर सही कहूं तो पंखे वाले भड़ास के सरे पंखे अपना अपना पिछवाडा खोल कर बैठ जायेंगे.
जय जय भड़ास
Post a Comment