भाई समय के प्रभाव ने शब्दों के अर्थों को बदल दिया है लेकिन यदि हम गहराई से देखेंगे तो पाएंगे कि मूल भावना अब तक जीवित है,सेक्स मात्र मन मे उपजी कामभावना की शारीरिक अभिव्यक्ति है लेकिन प्रेम अत्यंत विराट भाव है जो आत्मा के स्तर पर घटित होता है जिसकी विराटता में दया,क्षमा,करुणा,ममता,स्नेह,अनुराग,वात्सल्य, भक्ति आदि समाए रहते हैं। @सुशान्त भाई ने जो लिखा है उसमें शब्दों से कहीं अधिक समझने के लिये है..... जय जय भड़ास
3 comments:
अंग्रेज़ी के अध्यापक ने बच्चे से पूछा LOVE क्या है - noun या verb ?
बच्चे ने जवाब दिया - हफ्ते में पाँच दिन noun, दो दिन verb !
भाई मेरे ! हिंदी में प्यार करने का अर्थ है किसी पर जान छिड़कना ! अंग्रेज़ी में प्यार करने का अर्थ है - किसी के साथ सेक्स संबंध स्थापित करना !
भाई समय के प्रभाव ने शब्दों के अर्थों को बदल दिया है लेकिन यदि हम गहराई से देखेंगे तो पाएंगे कि मूल भावना अब तक जीवित है,सेक्स मात्र मन मे उपजी कामभावना की शारीरिक अभिव्यक्ति है लेकिन प्रेम अत्यंत विराट भाव है जो आत्मा के स्तर पर घटित होता है जिसकी विराटता में दया,क्षमा,करुणा,ममता,स्नेह,अनुराग,वात्सल्य, भक्ति आदि समाए रहते हैं।
@सुशान्त भाई ने जो लिखा है उसमें शब्दों से कहीं अधिक समझने के लिये है.....
जय जय भड़ास
भाई अमित आजकल आप कौन सी डिक्शनरी में शब्दों के अर्थ ढूंढते हैं?
जय जय भड़ास
Post a Comment