आशिकी की इबादत में यार की ही यादे होती है

यूँ बेवजह किसी का दिल दुखाया नही करते है
उन्हें सताया नही करते जो अपने करीबी होते है.

आशिकी की इबादत में यार की ही यादे होती है
कितना भी चाहे हो गम से घबराया नही करते है.

प्यार एक से होता है जनाब प्यार बार बार नही
चेहरे पर हो हँसी तो नजरे जरुर दौडाया करते है.

मेरी मोहब्बत के सामने यूँ ही चाँदनी शर्मा रही है
बेपनाह मोहब्बत के सामने न चिराग जलाओ यारो

मेरी मोहब्बत के सामने चाँद की रोशनी फीकी है
इस रोशनी के आगे मुझे चिराग की जरुरत नही है.

2 comments:

हिज(ड़ा) हाईनेस मनीषा said...

मिश्रा जी हम भी थोड़ा सा रूमानी हो गये...

रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) said...

बेहतरीन, बहुत खूब.
आपके आशिकाना होने का भी पता चला.
जारी रहिये.
साधुवाद.
जय जय भड़ास

Post a Comment