आर्थिक मंदी : कंगाली में आटा गीला : सत्यम कंप्यूटर्स में महाघोटाला : चलता है यार.....

सत्यम कंप्यूटर्स नामक की विश्वस्तरीय भारतीय कंपनी में 5040 करोड़ का महाघोटाला प्रकाश में आया है सारी जानकारी के बाल से नाखून तक खबरिया चैनल वाले अब सुबह से रात तक आपको झेलवाते रहेंगे, मंदी का और और ये सब नहीं चलेगा मंत्री जी इस्तीफ़ा दो....चाओं...... चाओं....जाओ...जाओ....राजनीति भी होने लगेगी ...पुतले वगैरह जलने लगेंगे......। चेयरमैन दिलेर है, रामलिंग राजू ने मान लिया के सारा लोचा उसने करा है। अब मंत्री बयान देंगे.....बोर्ड औफ़ डायरेक्टर्स बयान देंगे......मुकदमा चलेगा.....जांच होगी..... जांच आयोग बनाया जाएगा...... कुचुर...कुचुर...किचिर....किचिर...पुचुर...पुचुर...पिचिर...पिचिर.....आक्ख्थू....पचाक....। बीस साल बाद..... लो जी..... रामलिंग राजू जेल में पूरी एश की जिंदगी जीते हुए एक दिन किसी अमीर छाप बीमारी से निकल लेंगे। जांच वगैरह चल रही है......अरे चल रही है न भाई.....चलती जा रही है.... च...ल...ती जा रही है......जा रही है .....चली गयी। लोग भूल गये। सब खत्म चलो जाति-धर्म-भाषा-क्षेत्र आदि की बात करें। आर्थिक अपराध में फांसी नहीं होती है। तेलगी ने खूब तेल घी खाया और बस्स्स्स्स्स........।
जय जय भड़ास

4 comments:

रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) said...

भाई,
मीडिया के चुतियापा के लिए एक और मसाला, छोंक बहुत से फुस्स पटाखे वाले भी लगायेंगे.
जय जय भड़ास

Anonymous said...

सत्यम कंप्यूटर के चेयरमैन बी. रामलिंग राजू ने अपना इस्तीफा देते हुए कंपनी के निदेशक बोर्ड को एक लंबी चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने सत्यम के कामकाज के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। इसे एक तरह से राजू के गुनाहों का इकरारनामा कहा जा सकता है। रामलिंग राजू ने निदेशक बोर्ड को जो पत्र लिखा है, उसका हिंदी रूपांतर पढ़ने के लिए http://www.sharemanthan.in/index.php/the-news/489-ramalingarajuresignationletter पर क्लिक करें।

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

"नारद संदेश" नाम से भी अगर लिख देते तो भी टिप्पणी प्रकाशित हो जाती... अगली बार बेनामी टिप्पणी न दें
जय जय भड़ास

मनोज द्विवेदी said...

GURUJI TRIYACHARITRA KE BARE ME AAP JANTE HONGE..HAMARI VYAWASTHA SE JUDE LOG BHI TRIYACHARITRA KARTE HAIN WO BHI BEHATARIN ABHINAY KE SATH..BAKI HAMARI JANTA JANARDAN JO DEKHE USI ME KHUSSS.THODE HI DIN SAB KUCHH FUSSS...

Post a Comment