शायरी -ऐ- संतरा


दूर से देखा तो संतरा था,

पास गया तो भी संतरा था,

छिल के देखा तो भी संतरा था,

खा के देखा तो भी संतरा था।

वाह! क्या संतरा था।

3 comments:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

अमित भाई बिना चित्र के भी यह बात उतनी ही ताकत से बयान हो रही है इसलिये बेकार ही हम क्यों नचनिया-गवैया का प्रचार करें अपने मंच पर? इनके लिये वैसे भी तमामोतमाम लोग लार टापकाए खड़े हैं अपना-अपना ब्लाग लिये....
जय जय भड़ास

अमित जैन (जोक्पीडिया ) said...

आप की इस बात का मै आगे ध्यान रखुगा जनाब

रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) said...

बढिया भैये,
संतरे का बढिया बखान,
हम भी संतरे के ही दीवाने हैं.
जय जय भड़ास

Post a Comment