पीपुल्स समाचार आम जनों के बीच, भव्य लोकार्पण।

लम्बी प्रतीक्षा के बाद जब आज भोपाल में पीपुल्स समाचार का विमोचन हुआ तो आमजनों का पत्रकार और समाचार से विमुख होती पत्रकारिता से मानो एक आस जगी। पत्रकारिता और आम जनों के बीच बढती दुरी के बीच जब लोगों का समाचार लोगों के बीच लाने का वायदा सम्पादक के साथ समूह की ओर से कहा गया तो आम जनों के बीच एक आस सी जगती दिखाई दी

नए ज़माने के साथ लोगों का अखबार, लोगों की ख़बर, लोगों की आवाज बनने का वायदा। उम्मीद की अखबार अपना वायदा निभाएगी।



देर आए मगर दुरुस्ती के साथ पत्रकारिता को समर्पित हो कर आए


वरिष्ट पत्रकार और अखबार के सम्पादक के ओम प्रकाश सिंह जी की पत्रकारिता के प्रति निष्ठा और लोगों के प्रति समर्पण की बात कहना एक आस दिखाई दिया जहाँ पत्रकारिता अपने मानक और कसौटी पर खड़ा उतरेगा।


खुशी ऎसी जो चेहरे से झलकती हो !!!
सिंह साहब से गले लिपटना और उनकी आँखों आने से आते खुशी के आंसू इस बात के प्रमाण


नेतृत्व का उदाहरण, हर पल इम्तेहान मानो रणभूमि में हो सेनानायक


आने वाले दिनों में अकबार अपने कसौटी पर खड़ा उतरे की उम्मीद के साथ अखबार का सफलता पूर्वक लोकार्पण के लिए सिंह साहब और पीपुल्स परिवार को हार्दिक बधाई।


1 comment:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

शुभकामनाएं.....
सिंह साहब और सारी टीम को...
पत्रकारिता को वणिक पक्ष से मुक्त रख पाएं ईश्वर सारे लोगों को इतना आत्मबल दे...
सारे भड़ास परिवार की ओर से पुनः पुनश्च पीपुल्स समाचार परिवार को हार्दिक शुभेच्छाएं...
जय जय भड़ास

Post a Comment