माफ करना कलाम जी
माफ करना कलाम जी 2020 तक भारत के विकशित राष्ट्र बन जाने के आप के सपने को हमारे फंडू नेता कभी पूरा नहीं होने देंगे।जब तक इस देश में तुष्टीकरण की राजनीति होगी फंडू नेता शहीदों को कुत्ता कह कर,उनकी सहादत पर शक कर के उनका अपमान करेंगे ,जब तक बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं का परवाह किये बिना अंतुले जैसे लोगो को खुस रखा जायेगा तब तक इस देस का कुछ नहीं हो सकता। शायद भारत दुनिया का पहला ऐसा देस है जहाँ बहुसंख्यक पीडि़त किये जाते हैं,विस्थापितों का जीवन (जम्मू)जीने को बाध्य हैं।वहाँ विकाश कैसे संभव है।जिस देश में मानवाधिकार सिर्फ आतंकवादियों(मुस्लिमों)का हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
bilkul sahi
जम्मू की बात आपने बोल दी लेकिन क्या सिक्खों को भूल गए आसाम याद नहीं या झारखण्ड का नाम नहीं सुना जनाब यहाँ कौन से मुस्लिम आतंकवादी हैं अपने गिरेबान में झांक लें फिर बात करें आप जैसे ही चंद लोगों की वजह से भारत हमेशा विकास का रास्ता भूल जाता है.....और हाँ बात सिर्फ लिखने की नहीं होती पूरी जानकारी हो तो ही कुछ लिखा करें ......,
आपका हमवतन भाई ...गुफरान(ghufran.j@gmail.com)
ये ईडियट अंतुले हमारे शहर से सांसद है,आतंकवादी हिंदू या मुस्लिम नहीं होते प्रभु...अब तो जागिये
जय जय भड़ास
सच कड़वा होता है गुफरान भाई
kya wahi suni sunai baat bol rahe ho bhai sach agar kadwa hota to aap bloging nahi kar rahe hote aur han mai fir bolunga jo sach hai wo likho suni sunai nahi...............
apka hamwatan bhai ghufran
भाई,
हमारे विकसीत होने का सपना कलाम साहब का सपना कहाँ से हो गया ? दोस्त ये हमारा सपना है, हर एक आम आदमी का सपना और हम ही इसे विकसीत बनायेंगे. कलाम साहब की नपुंसकता जस्टिस आनद सिंह साहब बेहतर बयान करेंगे क्यौंकी जस्टिस साहब कलाम की निरंकुस्ता से बेहतर परीचित हैं.
रही आतंकवाद की बात तो भाई आतंकवाद की ही बात करो आतंकी की नही क्यौंकी हमारे आपके और हमारे समाज के द्वेषित वर्ताव ने ही ये तत्व पैदा किया हैं.
जय जय भड़ास
Post a Comment