मिथिला की हृदयस्थली मधुबनी बदलते समय के साथ बदला। कभी शिक्षा का गढ़ रहा मधुबनी आज नीतिश जी के विकाश की बयार में किस तरह से बह रहा है आप इन तस्वीरों से उसको समझ सकते हैं।
बदहाल वॉट्सन स्कूल, जर्जर राम कृष्ण कालेज, कूड़े के ढेर पर जगदीश नंदन महाविद्यालय, जातिगत राजनीति की शिकार शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय और शहर का दर्शन इन तस्वीरों से।
निसंदेह तस्वीर हकीकत बयां करती है, और ये आज की तस्वीर है तो क्या विकाश पुरूष मिथिला को विनाश की और धकेल रहे हैं ?
1 comment:
सच यह तस्वीर सारी हकीकत बयां कर रही है ।
आपने तो मधुबनी की यादें बिल्कुल ताज़ा कर दी ।
Post a Comment