अश्लीलता का अड्डा बना अविनाश का ''मोहल्ला''

मोहल्ला ने फैलाई अश्लीलता ?
मोहल्ला ने फैलाई अश्लीलता ? देश का बहुचर्चित ब्लॉग मोहल्ला कुछ और चर्चित होना चाहता था सो हो भी गया लेकिन इसका सीधा लाभ अश्लीलता फैलाने वाली वेबसाइट सविताभाभी।कॉम को पहुँच गया !और इसके साथ साथ मोहल्ले के संपादक अविनाश जीको भी गलियां सुनने मिली
आगे की ख़बर के लिए देखे
मोहल्ला ने फैलाई अश्लीलता ?
जय जय भड़ास...जय हिन्दुस्तान जय यंगिस्तान

4 comments:

भूमिका रूपेश said...

आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि ’मोहल्ला’या अन्य किसी ब्लाग या वेबसाइट के बारे में अगर हम अश्लीलता का आरोप लगाएं तो सबसे पहले हमें ये निर्धारित कर लेना होगा कि क्या हिंदी में इस तरह के ब्लाग्स या साइट्स की कमी है जो पूरी तरह से निम्न स्तरीय अश्लीलता पर आधारित हैं,ये भी समझती हूं कि ये मात्र लड़कियों मे नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर बनाए फ़र्जी आई डी से चलते हैं इनके पीछे बनिये किस्म के वो लोग होते हैं जो जानते हैं कि वो बेचो जो बिक रहा है सो पोर्न ही सही...... इसमें अविनाश दास तो बहुत पीछे है अभी....संजय भाई आपकी इस पोस्ट के एक टिप्पणीकार sweet girl पर जरा नजर मार लीजियेगा जो खुद ही अश्लील वेबसाइट्स से चित्र वीडियो आदि उठा कर अश्लीलता की दुकान खोले हुए हैं यदि आप सिद्धांततः अश्लीलता का विरोध करते हैं तो ऐसे लोगों की टिप्पणियों को भी हटा देना चाहिये क्योंकि ये लोग मात्र अपने प्रचार के लिये ही टिप्पणीयां करते हैं ताकि लोग इनका प्रोफ़ाइल देख कर इनके ब्लाग पर नजर मारें जैसा कि मैं भी करती हूं। सजग रहिये कि हिन्दुस्तान के दर्द में दिखावा करने वाले मक्कार मुखोटेबाज न एकत्र हो जाएं....
जय जय भड़ास

दीनबन्धु said...

अरे यार आप भी बस करिये ये खामखां का एडवर्टाइजमेंट के अंदाज में इन चूतियों के बारे में लिखना...कुछ मौलिक सा लिखिये ताकि आपके लेखन का जो अंदाज है वह बना रहे, धन्यवाद
जय जय भड़ास

हिज(ड़ा) हाईनेस मनीषा said...

दुष्ट और हलकट किस्म के ब्लागर इन भाभियों और आंटियों के ब्लाग और वेबसाइट्स का चर्चा ही टी.आर.पी. के लिये करते हैं। इनकी ईमानदारी तो इस बात से पता चलती है जब ये बेनामी टिप्पणी करने वाले के खिलाफ़ आई.पी.एड्रेस निकाल कर कानूनी कार्यवाही की बंदर घुड़की देते रहते हैं लेकिन ऐसी वेबसाइट्स और ब्लाग के बारे में बात नहीं करते क्योंकि ये ही मुखौटाधारी हैं जो कि फ़र्जी आई.डी. बना कर ये सब चला रहे होते हैं, सिर्फ़ अविनाश या किसी भाभी का क्या रोना.....
जय जय भड़ास

vyom srivastava said...

sanjay ji asleelta ki baat kaha kar rahe ho yah bhi to pata hona chahiye,yaha sab asleelta bhari batrain karte hai,chahe bah yaswant ho ,ya aap aur rupesh ji bus muh ki bakchodi se asleelta karte hai !

Post a Comment