आज कल व्यस्तता ज्यादा रहती है सो समाचारों से भी रु बा रु होने का वक्त नही होता, गाहे ब गाहे कोशिश करता हूँ की देश और दुनिया से दो चार हो सकूं सो अखबारों के अलावे खबरिया चैनल पर भी एक नजर मारने की कोशिश रहती है।
बहरहाल अभी हाल में ही भारत का इंग्लैंड से क्रिकेट श्रृंख्ला संपन्न हुआ, अन्तिम मुकाबला चंडीगढ़ में था सो मैच संपन्न होने के बाद भारत के धुरंधर सचिन अपने पुत्र से मिलने पास में ही शिमला चले गए, और सचिन का शिमला जाना यानी नीचे की तस्वीर.
बहरहाल अभी हाल में ही भारत का इंग्लैंड से क्रिकेट श्रृंख्ला संपन्न हुआ, अन्तिम मुकाबला चंडीगढ़ में था सो मैच संपन्न होने के बाद भारत के धुरंधर सचिन अपने पुत्र से मिलने पास में ही शिमला चले गए, और सचिन का शिमला जाना यानी नीचे की तस्वीर.
सालों से हिन्दुस्तान की हिन्दी खबरिया चैनल का सरताज बना आज तक, आज तक लोगों को किस तरह का एक्सक्लूसिव पिला रहा है का उदाहरण ये तस्वीर।
मुंबई के आतंकी हमले के बाद से ख़बर के साथ लोगो की संवेदना बेचने के साथ अपना व्यवसाय करता भारतीय मीडिया किसी भी मोके को चूकना नही चाहता तभी तो मुंबई हमले के ख़बरों के बीच में सचिन का घूमने का एक्सक्लूसिव बना कर लोगों का स्वाद बदला और वापस आतंक ही आतंक।
जरा सोचिये सचिन का घूमें जाना एक्सक्लूसिव है तो सचिन का और कौन कौन सा काम इन धुरंधरों के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है। पत्रकारिता के दुर्योधन लोगों का संवाद बन रहे हैं या फ़िर दुकानदारी में लोगों की भावना और संवेदना के साथ भारतीयता का खुला बाजार बना दिया है, जहाँ कलम और माइक वाले लोग ताली बजाते (जो मज़बूरी में लैंगिक विकलांगों का व्यवसाय बना हुआ है) हुए ख़बर बनाते हैं
2 comments:
भाई जल्द ही आ एक और एक्सक्लूसिव खबर पाएंगे जिसमें कि विस्तार से बताया जाएगा कि छुट्टी के दौरान सचिन ने कितनी बार छिछ्छी और सुस्सू करा और उस छिछ्छी और सुस्सू की स्टूल/यूरिन टैस्ट रिपोर्ट पहली बार हम अपने चैनल पर दिखा रहे हैं, आप भारत के आम कीड़े जैसे नागरिकों जो हमेशा टी.वी.के इर्द-गिर्द ही रेंगते हो ध्यान से देखो कि सेलेब्रिटीज़ के टट्टी-पेशाब में कौन से तत्त्व पाए जाते हैं जो उन्हें महान और तुम्हें चिरकुटहा बनाए रखते हैं......
जय जय भड़ास
रजनीश भाई वाकई सच वही है जो आप कह पा रहे हैं और उस सच का विश्लेषण वह है जो भाईसाहब ने करा है...
जय जय भड़ास
Post a Comment