जीतिए 5000 का इनाम

जैसा की हम सब जानते है की आप ''हिन्दुस्तान का दर्द'' ब्लॉग के एक विशेष सहयोगी है ,आपके इस सहयोग के कारण ही यह ब्लॉग प्रगति पर है !!आपको हम जानकारी देना चाहते है की ''हिन्दुस्तान का दर्द'' सिर्फ हमारे ब्लॉग के मेम्बरों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है,जिसमे से सिर्फ एक विजेता घोषित किया जावेगा!!विजेता को सम्मान सहित 5000/- रुपए दिए जायेंगे इस प्रतियोगिता में केवल एक ही विजेता होगा !! आपको बस इतना करना है की नीचे दिए गए प्रश्न पर अपनी राय हमे 500 शब्दों में ईमेल करनी है !!हमारा ईमेल का पता
है
mr.sanjaysagar@gmail.com

और अब हमारा प्रश्न
''हिन्दुस्तान को अमेरिका के तलबे चाटने की क्या जरुरत है क्या इससे पकिस्तान पर कोई फर्क पड़ेगा?''

आपकी राय हमे १५ जनवरी तक मिल जानी चाहिए आपके लेख के साथ आप अपना पूरा पता और एक फोटो जरुर भेजे!!!इस प्रतियोगिता के नतीजे २६ जनवरी को घोषित किये जायेंगे !!और अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिये !हिन्दुस्तान का दर्द प्रतिभागी का इस ब्लॉग का मेंबर होना आवश्यक है ,मेंबर बनने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2009 है

विशेष -पुरूस्कार युवा शक्ति संगठन के सौजन्य से दिया जा रहा है !!!

4 comments:

रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) said...

भाई,
बढिया प्रयास है, सफलता के लिए शुभकामना.
जय जय भड़ास

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

यार संजय भाई मैं सोचता हूं कि इस तरह के कुछ तरीके हम लोग भी भड़ास पर आजमाएं लेकिन क्या करें पइसा ही नहीं है अभी जब हम लोग भी भड़ास की लोकप्रियता और आप सब के प्यार को कैश कराने के लिये एक पोर्टल बनाएंगे संडास4मीडिया तब हम लोग भी इनाम वगैरह रखा करेंगे ठीक है न :)
सच बताना संडास जानते हो या नहीं? मराठी में संडास टायलेट को कहते हैं तो जो पत्रकार और मीडिया पर्सन्स अपने आफ़िस के टायलेट की दीवारों पर लिख कर आते हैं वह संडास4मीडिया पर लिखा करेंगे:)
जय जय भड़ास

हिज(ड़ा) हाईनेस मनीषा said...

अरे भाई अगर मालपानी आ जाए तो हम भी अपनी दुकान बढ़ा लेंगे लेकिन अभी आप मजे करिये लेकिन ये तो बताइए कि ये रकम देंगे या यशवंत सिंह के अंदाज में दांए हाथ से देकर बांए हाथ को इनाम घोषित कर देंगे:)
हा..हा..हा..
जय जय भड़ास

फ़रहीन नाज़ said...

संजय भाई पैसे तो चाहिये पर लिखने के लिये अभी टाइम नहीं है दोबारा जब ऐसा कुछ कार्यक्रम रखें तो सूचना भड़ास पर अवश्य डालियेगा ताकि मैं भी हिस्सा ले सकूं:)

Post a Comment