ट्विटर नामकी एक बहुत नामचीन सोशल नेटवर्किंग साइट है। जब से नेत्रा पारीख(इसे आंटी या दीदी कहो तो नाराज हो जाती है) के कहने पर इसे ज्वाइन करा था तबसे इंटरनेट एक्सप्लोरर को पता नहीं क्या हो गया था कि विन्डो खुलने पर सारे अक्षर एकदम छोटे दिखते थे यानि कि पढ़ने तक में नहिं आते थे मुझे समझ ही नहीं आ रहा था तो मोजिला फ़ायरफ़ाक्स ब्राउज़र इस्तेमाल करके काम चला रहा था लेकिन कल जब हिन्दुस्तान टाइम्स में पढ़ा कि www.twitter.com के माध्यम से वायरस और वर्म्स आ रहे हैं तो अपने कान खड़े हो गये। मैंने तुरंत स्कैन मारा तो साइबर दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस ROGER मेरे सिस्टम पर आ गया था।
कुल मिला कर इतना कि इस वेबसाइट पर जाने से पहले खतरे के बारे में सोच विचार कर लीजिये, सत्यानाश हो इन वायरस बनाने वालों का... मैंने इस बारे में अपने ब्लाग "छिछोरे" पर भी लिखा है।
जय जय भड़ास
No comments:
Post a Comment