हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप में एक नया कैमरा लगाया.

अंतरिक्ष में सात घंटे 20 मिनट तक चहलकदमी करते हुए अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्रन्सफेल्ड और एंड्रयू फ्यूसेल ने हब्बल में नया कैमरा स्थापित किया।

जॉन और फ्यूसेल ने पुराने कैमरे के स्थान पर नए मॉडल की वाइड फिल्ड प्लैंट्री कैमरा स्थापित किया। इस कैमरे के जरिए अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष की तस्वीर करीब से देख पाएंगे।

कैमरे के अलावा जॉन और फ्यूसेल ने पिछले वर्ष लगाए गए कंप्यूटर को भी बदला। अंतरिक्ष में अपना काम संपन्न करने के बाद जॉन ने कहा कि उन्होंने हब्बल में अपना कार्य पूरा कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि हब्बल को वर्ष 1990 में लांच किया गया था।

No comments:

Post a Comment