आगामी चुनाव के मद्देनजर राजनितिक पार्टियो में उमीदवारी को लेकर एक और जोड़ तोड़ मच हुआ है वाही दूसरी और देश का अगला पीं एम कौन बनेगा इसके लिए विभिन्न दलों में धमाचुकादी मची हुयी है , सत्ता से लेकर विपक्षी पार्टी के दिग्गज नेताओं में आपसी होड़ मची हुयी है , विपक्षी पार्टी यानी एन डी ए की और से लाल कृष्ण अडवानी को पहले से ही पी एम के रूप में घोषित उमीदवार बना दिया गया है, वाही दूसरी और सत्तारूढ़ गद्वंदन का नेत्रित्व कर रही कांग्रेश ने यह अस्पस्ट कर दिया है की उसकी और से पी एम पद के उमीदवार मनमोहन सिंह ही रहेंगे।
लेकिन वीजेपी हो या कांग्रेश दोनों ही पार्टियो में अन्दर ही अंदर पी एम की खुद्सवारी भरने के लिए दिग्गज नेता तैयार है, यह अलग बात है की उन्हें खोषित नाम से मौका नही दिया जा रहा है। वसपा सुप्रिमो मायावती वामपंथी दलों और तेदेपा, टी आ र एस समेत अन्य दलों के सहारे येस पद का खोवाअब देखा रही है, वाही रास्त्र वादी कम्नुस्टपार्टी के नेता शरद पवआर और शिव शेन। के बिच पहले से गुफ्तगू चल रही है।
कौन बनेगा देश का पी एम ....................... यह सवाल अभी भविष्य में है, इंतजार कीजिये ।
1 comment:
भाई हम सबको इंतजार है ...
कोई भी बने उम्मीद रहेगी कि देश का कम से कम नुकसान करे....
शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं न कि राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी के.....
जय जय भड़ास
Post a Comment