पीपुल्स समाचार का भव्य लोकार्पण।


देर
आए
मगर दुरुस्ती के साथ पत्रकारिता को समर्पित हो कर आए

लम्बी प्रतीक्षा के बाद जब आज भोपाल में पीपुल्स समाचार का विमोचन हुआ और पत्रकारिता के प्रति समर्पण की बात कही गयी तो मानो एक आस जगी।

वरिष्ट पत्रकार और अखबार के सम्पादक श्री ओम प्रकाश सिंह जी की पत्रकारिता के प्रति निष्ठा और लोगों के प्रति समर्पण की बात कहना एक आस दिखाई दिया जहाँ पत्रकारिता अपने मानक और कसौटी पर खरा उतरेगा।


खुशी ऎसी जो चेहरे से झलकती हो !!!
सिंह साहब से गले लिपटना और उनकी आँखों में खुशी के आंसू इस बात के प्रमाण


सम्पादक का सहकर्मी से विमर्श, और खुशी के पल साथ साथ


नेतृत्व का उदाहरण, हर पल इम्तेहान मानो रणभूमि में हो सेनापति


अखबार का सफलता पूर्वक लोकार्पण के लिए सिंह साहब और पीपुल्स परिवार को हार्दिक बधाई।


10 comments:

शोभा said...

तसवीरें तो अच्छी हैं। खुदा करे वास्तविकता भी ऐसी ही हो। आशा जगाने के लिए बधाई।

अखिलेश सिंह said...

उम्मीद है पीपुल्स समाचार पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करेगी, समस्त टीम को बधाई...

Vivek Gupta said...

आपको बधाई हो

Hitendra Gupta said...

badhaai ho...

Nikhil Deshmukh said...

best of luck

Anonymous said...

आमीन ! सकारत्मक सोच के लिए शुभकामनाएँ.

निर्मला कपिला said...

aapki khushi me ham bhi saath hain bahut sunder shubhkaamnaayen

mark rai said...

bahut achha prayaas... jaari rakhe.

रंजनी कुमार झा (Ranjani Kumar Jha) said...

बधाई हो,
आशा और उम्मीद की अखबार पत्रकारिता की उम्मीदों पर खडा उतरे.
सिंह साहब और पीपुल्स परिवार को हार्दिक बधाई.

अग्नि बाण said...

अपुन का सिंह साब से गुजारिश है भाई की पत्रकारिता को कभी बेचना नहीं, सालों ने इसे दूकान बना रखा है. आम जन की आवाज बन भीडू.

Post a Comment