दोस्तों पर शक करना जायज है
वक्त का ऐसा मुकाम आया
देख क्या तेरी परछाईं तेरे साथ है
मेरे दोस्त का आज पैगाम आया
वक्त के हाथों पर छाले पडे है
हर जान के लाले पडे है
अमन चैन की बातें बेमानी हो गयीं
आज हिटलिस्ट में तेरा नाम आया
मुहब्बत के खुशबुदार फुल झर चुके है
मेरी जिंदगी का विरान शाम आया
सुनहली छटा है सुरज अस्त होने का
एक दिन और जीने का इल्जाम आया
मचलती साकियों को ना देख यूं शौक से
तन पर कफन चेहरे पर बस नुर आया
जब तक जरूरत साथ रह लेते है
रिश्तों का यह नया दस्तुर आया
2 comments:
देख क्या तेरी परछाईं तेरे साथ है
बहुत खूब लिखा है भाई
सुंदर और गहरा भाव है साथ ही प्रखर अभिव्यक्ति..
जय जय भड़ास
धन्यवाद रम्भा जी आपकी टिपण्णी निश्चित रूप से उत्साहवर्द्धक है. आगे भी आशीर्वाद की अपेक्षा रहेगी
Post a Comment