बिल गेट्स बिहार के एक पिछड़े गाँव को गोद लेंगे !!


दुनिया की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अपनी एकदिवसीय यात्रा पर बुधवार को पटना पहुंचे। यहां से वह सीधे खगड़िया चले गए।

गेट्स खगड़िया के अत्यंत पिछड़े गांव गुलेरिया मुसहरी जाएंगे, जिसे 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' गोद लेने जा रही है। गेट्स के साथ पांच सदस्यीय दल भी इन क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। खगड़िया के बाद गेट्स बांका जिला के तेतरिया गांव जाएंगे और वहां की चिकित्सा व्यवस्था से रूबरू होंगे।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव सीके मिश्रा ने बताया कि गेट्स मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, कालाजार, यक्ष्मा जैसी बीमारियों से लड़ने में राज्य को मदद करेंगे। गेट्स शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी करेंगे तथा तकनीकी सहायता देने के मुद्दे पर उनके फाउंडेशन तथा राज्य सरकार के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होंगे।

1 comment:

honesty project democracy said...

प्रयास अच्छा,लेकिन इस चुनावी माहौल में यह कदम संदेह पैदा करता है, बिल गेट्स के नियत पर /

Post a Comment