तालिबान ने ५०० से अधिक कैडेट को अगवा किया.

ग्रेनेडों से लैस सशस्त्र उग्रवादियों ने , कम से कम ५०० छात्रों,अध्यापकों और उनके सम्बन्धियों को अपहृत किया है। ये घटना उत्तर-पश्चिमी कबायली क्षेत्र में हुई। तालिबान लड़ाकों ने एक सैनिक स्कूल के, वाहनों के एक काफिला को अपहृत किया ।

सेना द्वारा संचालित ये स्कूल-रज़माक कैडेट कॉलेज, अफ़गान सीमा के निकट उत्तरी वज़ीरीस्तान में है। तालिबान के इस हमले की रिपोर्ट, दल के कुछ सदस्यों ने दी, जो वहां से भागने में कामयाब रहे।

प्रधानमंत्री के,एक सलाहकार ने कहा है कि अधिकारी बंधकों को रिहा कराने के प्रयासों पर काम कर रहे हैं पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों के कबायली ज़िले ,तालिबान और अलक़ायदा से जुड़े उग्रवादियों के गढ़ हैं। बड़े पैमाने पर की गयी अपहरण की ये कार्यवाही ऐसे समय की गई है जब कि पाकिस्तानी सेनायें तालिबान लड़ाकों के साथ संघर्षरत हैं ।

No comments:

Post a Comment