लो क सं घ र्ष !: अपना कह दूँ मैं किसको ...
मिलकर भी मिल न सका जो ,
मन खोज रहा है उसको।
सव विश्व खलित धाराएं
अपना कह दूँ मैं किसको ॥
याचक नयनो का पानी
अवगुण्ठन में मुसकाता ।
''कल्याण -रूप , चिर-सुंदर-
तुम सत्य'' यही कह जाता॥
पृथ्वी का आँचल भीगा
तरुनी -लहर ममता में।
निर्दयता की गाथायें
अम्बर -पट की समता में॥
-डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल 'राही'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
कल्याण -रूप दादर रूप,कुर्ला रूप और चेंबूर रूप ये है मुंबई रूप....
ही..ही...ही...
कितना गंभीर विषय है न?
जय जय भड़ास
बहुत खूब भैये,
लगे रहिये.
जय जय भड़ास ,
Post a Comment