क्लब की कार्यकारी समिति ने सोमवार को कोलकाता में हुई बैठक में उनके निवेदन को ठुकराते हुये भारतीय फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को 6 महीने के लिये निलम्बित कर दिया। समिति के वरिष्ठ सदस्य सुब्रत मुखर्जी ने पत्रकारों को बताया, "सर्वसम्मति से लिये गये एक निर्णय में कार्यकारी समिति ने भूटिया को 6 महीने के लिये क्लब की सदस्यता से निलम्बित करने का फैसला लिया है। इस दौरान वह मोहन बागान के लिये नहीं खेल सकेंगे।"
श्री मुखर्जी ने आगे कहा कि कप्तान होने के बावजूद वह काफी लंबे समय से क्लब के नियमों और दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे जो क्लब के साथ अनुबंधों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि श्री भूटिया न केवल अभ्यास बल्कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भी गैर जिम्मेदारी भरा रवैया प्रदर्शित कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, "भाइचुंग भूटिया एक महान खिलाड़ी हैं...लेकिन वह खेल से बड़े नहीं है और खेल के हित में हमने ये निर्णय लिया है...और दिखा दिया कि वह महज एक खिलाड़ी हैं...संस्था नहीं जबकि मोहन बागान बहुत पुराना राष्ट्रीय क्लब है।"
No comments:
Post a Comment