दलों का दल दल ...!

दोस्तों अपनी पुराणी कविता पोस्ट कर रहा हूँ बस आशीर्वाद दीजिये ।

दलों के दलदल में कितने नाम,
खास नही कोई सब हैं आम।
जात पात धर्म हैं इनके हथियार,
लडाई दंगे बदले की ये करते बात।
बहुतेरे रंग में रंगी इन सबकी जात,
देख कर इनको गिरगिट को आती लाज।
भूल गए ये रोटी कपड़ा मकान की बात,
भूल गए ये जनता के सम्मान की बात।
शिक्षा शान्ति रोजगार इनको नही भाता,
रिश्तों के नाम आर इनके न जोरू न जाता।
बढाते टैक्स लगाते वैट करके विकास की बात,
बदले में देते हमको महगाई स्मारक पार्क की सवगात।

4 comments:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

गुफ़रान भाई साधुवाद स्वीकारिये, गहरी सोच जो काव्य में व्यक्त हो पायी....
जय जय भड़ास

ज़ैनब शेख said...

गुफ़रान भाई सुन्दर कविता है पुरानी है पर भाव आज भी समसामयिक हैं....
जय जय भड़ास

गुफरान सिद्दीकी said...

धन्यवाद् रुपेश भाई कभी कभी कुछ उलझन होती है तो ही लिखता हूँ आपने जैनब बहन ने तारीफ कर दी यही बहोत है......,

mark rai said...

जात पात धर्म हैं इनके हथियार
लडाई दंगे बदले की ये करते बात....
नियमित लिखते रहें.......

Post a Comment