हमारी भारतीयता...........हम एक हैं.......

जरा इस छोटे से वीडियो क्लिप को देखें, और देख कर बस महसूस करे कि क्या अगर हम सब एक हो जाएँ तो हमें किस किस की जरुरत है,

बस इंसान होने

भारतीय होने की,

सुख दुःख का साथी होने की,

राष्ट्र को एकीकृत करने की।

सो बस

एक स्वर में नाद करें

भारत माता की जय

वंदे मातरम्.

4 comments:

दीनबन्धु said...

रजनीश भाईसाहब बहुत सुंदर है। मैं किस तरह से मोबाइल फोन के कैमरे से करे गये स्ट्रिंग आपरेशन को भड़ास पर दिखा सकता हूं?
जय जय भड़ास

मनोज द्विवेदी said...

rajneesh bhai is vedio me bahut kuchh chhipa hai apne ise logon ke liye samne rakha. iske liye dhanyabad ....

रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) said...

दीनबंधु भाई,
आपके तकनिकी सहायता में मैं हमेशा तत्पर रहूंगा, जैसा की आपका प्रश्न है की आप विडियो क्लिप कैसे भड़ास पर डालें तो ज्यादा कुछ नही कहोंगा क्यूंकि ये बहुत ही आसन है, सबसे पहले तो आपको क्लिप कंप्यूटर पर लाना होगा, आप डाटा केबल का उपयोग करें या ब्लूटूथ का या फ़िर कार्ड रीडर का और सम्बंधित फ़िल्म को कंप्यूटर पर सेव कर लें फ़िर डेशबोर्ड पर नयी पोस्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद इसके टूलबार में विडियो ऐड करने वाले बटन पर क्लीक कर के अपने फ़िल्म को ऐड कर लें, तदुपरांत विवरण लिख कर पोस्ट कर दें.
जय जय भड़ास

रंजनी कुमार झा (Ranjani Kumar Jha) said...

बधाई और आपको भी, जिस सिक्षा को इस बच्चे के माध्यम से देने की कोशिश की गयी है लाजवाब और तमाम टेबल बैठक करने वालों के लिए सीख भी की भैया बकरचोदी छोडो और कुछ कर के दिखाओ, बक बक करनेवाले बहुतो नेता और पत्रकार की जमात है.
जय जय भड़ास

Post a Comment