तीन मई को मैथिली दिवस......

आगामी तीन मई को मिथिला दिवस मानाने की तैयारी चल रही है। हालांकि तीन मई को माँ जानकी नवमी भी है और इसी तिथि को ध्यान में रख कर मिथिलावाशी इस दिवस को मिथिला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दिवस के मद्देनजर मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा में जोर शोर से तैयारी चल रही है। इस उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी जोरों पर है।

विद्यापति सेवा संस्थान भी इसको मनोहारी रूप देने की तैयारी कर रहा है। संस्थान से जुड़े पत्रकार और समाज सेवी डाक्टर बैजनाथ चौधरी बैजू जी के अनुसार इस कार्यक्रम में माँ वैदेही की प्रतिमा लगा कर जानकी दिवस की पूजा की जायेगी और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

इसी प्रकार विभिन्न संगठनो ने भी भाई चारा से जुड़े हुए कार्यक्रम करने के संकेत दिए हैं।

नि:संदेह इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक एकता और सौहार्द के लिए मील के पत्थर साबित होंगे।

शुभकामना सभी गणमान्यों को।

जय जय भड़ास

साभार : हेलो मिथिला

2 comments:

mark rai said...

maithili diwas par aapko bhi shubhkaamna...

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

अंग्रेजी के चक्कर में स्थानीय भाषा-बोलियां और लिपियां अपने ही देश में सम्मान खोती जा रही हैं। ऐसे प्रयास स्तुत्य हैं
जय जय भड़ास

Post a Comment