पृथ्वी-2 मिसाइल का अन्तिम परीक्षण सफल!!

भारत ने आज परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया। 350 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता वाली इस मिसाइल को उड़ीसा तट पर स्थित चांदीपुर स्थित परीक्षण केंद्र से छोड़ा गया था.



पृथ्वी-2 मिसाइल

देश में विकसित इस मोसाइल को एक मोबाइल लांचर से सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर छोड़ा गया था...ये परीक्षण अंतिम उपयोगकर्ता सेना ने किया है.

पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र के पूरे रास्ते की निगरानी राडार और दूसरे अत्याधुनिक उपकरणों के जरिये की गई...बंगाल की खाड़ी में प्रहार स्थल के निकट नौसेना का एक युद्धपोत भी परीक्षण की सफलता आंकने के लिये मौजूद था। इन आंकड़ों का इस्तेमाल विश्लेषण करने में किया जायेगा.

सतह से सतह में मार करने वाली पृथ्वी पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है और ये परीक्षण थलसेना ने ही किया है.

No comments:

Post a Comment