
मैथिली के अब नामचीन हो चले साहित्यकार हीरेन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन की शुरूआत प्रवीण कुमार मिश्र ने भाव प्रवण गोसाउनिक गीत से किया। मौके पर शैलेन्द्र आनंद के कथा संग्रह 'झुठ पकड़ा मशीन' का लोकार्पण डा। रमानन्द झा 'रमण' ने किया। शनिवार देर संध्या प्रारंभ इस गोष्ठी में कथानकों का ऐसा संसार रचा गया जिसने मौजूद सभी प्रबुद्ध जनों को अपने में समाहित कर लिया। शीर्ष साहित्यसेवी अमलेन्दु शेखर पाठक के कथानक ने अपनी विषयवस्तु व शिल्प के कारण सबको गहरे प्रभावित किया।
आयोजन को सफल बनाने में परिषद के संरक्षक प्रो। कुलधारी सिंह, अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल दास, सचिव भोगेन्द्र मिश्र सहित डा. इन्द्रमोहन झा, भोगेन्द्र नारायण झा आदि की महती भूमिका रही। कथा गोष्ठी का अगला यानी 67वां आयोजन रमाकांत राय 'रमा' के संयोजन में मानाराय टोल, समस्तीपुर में इसी वर्ष सितंबर माह में करने का निर्णय लिया गया।
साभार :- दैनिक जागरण
No comments:
Post a Comment