आदित्य बिरला के बाद रतन टाटा की ब्लैकमेलिंग
प्रस्तुतकर्ता Suman on Saturday, June 20, 2009
लोकसंघर्ष ब्लॉग का इन्टरनेट कनेक्शन टाटा इंडिकॉम कंपनी का प्लग टू सर्फ़ से चलाया जा रहा था । समय से बिल का भुगतान भी किया जा रहा था । अचानक एक हफ्ते पूर्व बाराबंकी जनपद में समस्त टाटा उपभोक्ताओ के इन्टरनेट कनेक्शन ब्लाक कर दिए है और टाटा के एजेंट उपभोक्ताओ को फ़ोन करके यह कह रहे है की भुगतान किए बिल को पुन : जमा करा दो और कनेक्शन चालू हो जाएगा दुबारा भुगतान किए गए रुपयों का आगे समायोजन कर लिया जाएगा इससे ऐसा प्रतीत होता है की टाटा इंडिकॉम कंपनी दिवालिया हो गई है और जिन उपभोक्ताओ को अपना काम टाटा के मध्यम से करना है तो उसकी अनिवार्यिता देखते हुए टाटा इंडिकॉम कंपनी ब्लैक मेल कर रही है ॥

2 comments:

दीनबन्धु said...

रणधीर भाई! इनकी मां का नाका... ये साले ऐसे ही खून पीते हैं लेकिन अगर सौ पचास लोग इनके कार्यालय में जाकर इनके स्टाफ को पेल आते हैं तो बात बन भी जाती है, ये टोटका आजमा कर देखिये
जय जय भड़ास

रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) said...

दीनबंधु भाई से सहमत,
साथी को जमा कर इनको जा कर एक बार जुतिया देना है,
एक बार भड़ास टोटका आजमा कर तो देखिये.
जय जय भड़ास

Post a Comment