इसका मतलब ये कि उस छोकरी को समस्या से कोई सरोकार नहीं है वो तो आपको पांच साल से चलता फोन बंद करने की बात में उलझा कर कुछ दूसरा ही रास्ता दिखा रही थी। लेकिन जब भाईसाहब ने कस कर अपने भड़ासी अंदाज में टोचन दिया तब उसे समझ आया कि ये कोई महाचूतिया किस्म का प्राणी है इसे ऐसे ही जुलाब नहीं दिया जा सकता। भाई ने उससे कहा कि अपने नोडल आफ़िस का फोन नंबर और ई-मेल दे तो करीब डेढ़ घंटे तक बार बार होल्ड कराने और ना-नुकुर करने के बाद ई-मेल और फोन नंबर दिया। ये तो रही कहानी टाटा के महान ग्राहक सहायता केन्द्र में बैठे हुए पक्के कमीने किस्म के लोगों की जो कि ग्राहक का मानसिक शोषण करने से किसी भी तरह पीछे नहीं हटते और अत्यंत ढीठता से दुराग्रह पकड़े अपनी बात पर अड़े रहते हैं इनकी नजर में ग्राहक एक नंबर का बेवकूफ़ होता है। इसके बाद की बात अब टाटा इंडिकाम के नोडल आफ़िस से संपर्क होने पर क्या हुआ वो और भी अधिक क्षुब्ध कर देने वाला है।
जय जय भड़ास
No comments:
Post a Comment