



बाराबंकी से भड़ासी भाई सुमन जी ने उनकी राजनीति पर आधारित पत्रिका लोकसंघर्ष के विमोचन की यादगार तस्वीरें भेजी हैं। इस धुंआधार कार्यक्रम में बहुत सारे गणमान्य अतिथि पत्रिका के उज्ज्वल भविष्य की शुभेच्छा के साथ मौजूद रहे। इन अतिथियों को किसी परिचय की मोहताजी नहीं है आप लगभग सभी को पहली ही नजर में पहचान सकते हैं।भड़ास परिवार लोकसंघर्ष के उत्तम भविष्य एवं अहिर्निश उन्नति की कामना करते हुए अपेक्षा रखता है कि ये टीम पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को स्थापित करेगी।
जय जय भड़ास
No comments:
Post a Comment