तालाब से मिले 100 नर कंकाल.

अलीगढ़। उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भारी मात्रा में नर कंकाल बरामद हुए हैं। यहां जिला जेल के पीछे एक तालाब में करीब 100 नर कंकाल बरामद हुए हैं। इस मामले के उजागर होने पर जिला प्रशासन सख्‍ते में आ गया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। 


अलीगढ़ के जिला मुर्दाघर के पास एक तालाब से शनिवार देर शाम करीब 100 मानव कंकाल बरामद हुए। प्रशासन फिलहाल कंकालों की संख्‍या 35 से 40 तक बता रहा है, जबकि मौके पर काम कर रहे लोगों के मुताबिक यहां 100 से ज्‍यादा नर कंकाल हैं।



शनिवार को एक संस्‍था ने जब तालाब के पास खुदाई करवायी तो एक-एक कर दर्जनों नर कंकाल बरामद होने लगे। पुलिस के पास इस बात की जानकारी नहीं है, कि आखिर ये शव तालाब में कैसे पहुंचे, जो अब कंकाल का रूप ले चुके हैं। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक खुदाई के दौरान कंकालों से भरी बोरियां भी मिली हैं।



जिलाधिकारी राम मनोहर राव के मुताबिक यह तालाब जिला जेल के पीछे है। इस तालाब के पास ही पोस्टमॉर्टम हाउस भी है। हो सकता है कि ये कंकाल पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए लावारिस शवों के हों। तालाब से बरामद कंकालों को फरेंसिक जांच के लिए आगरा भेज दिया गया है।



रेलवे लाइन और जिला जेल के बीच इस सूखे तालाब में दर्जनों नर कंकाल मिलने के मामले पर एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने कहा कि अभी और भी नरकंकाल मिलने की आशंका है। उन्‍होंने कहा कि खास बात यह है कि जितने नरमुंड मिले हैं, उतने कंकाल नहीं मिले।



इस सनसरीखेज घटना ने प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। क्‍या ये वो लावारिस लाशें हैं, जिनका अंतिम संस्‍कार नहीं हो सका, या फिर किसी ने इन्‍हें मार कर दबा दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





1 comment:

वीनस केशरी said...

हौलनाक घटना है

वीनस केसरी

Post a Comment