गुड गोबर


जब तक
दे का
प्रत्येक नागरिक
’व्यक्तिवाद’ के
गोबर को त्याग कर
’समाजवाद’ के
गुड़ को नहीं खायेगा
आजादी का
उज्ज्वल भविष्य
गुड़ गोबर
होता ही जायेगा ।

2 comments:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

वाद-विवाद....
गुड़-गोबर...
गुड़ का अपनी जगह महत्त्व है और गोबर का अपनी जगह लेकिन स्थान बदल जाने से व्यक्तियों और वस्तुओं की उपयोगिता शून्य हो जाती है।
हम भड़ासी गुड़ को खाने और गोबर को लीपने में प्रयोग करते हैं अगर गुड़ को लीपने और गोबर को खाने में प्रयोग करने लगेंगे तो फिर आप समझ सकते हैं कि भड़ास का दर्शन खतरे में आ जाएगा।
जय जय भड़ास

अमित जैन (जोक्पीडिया ) said...

जी आप की बातो से पूर्ण सहमत हु

Post a Comment