skip to main |
skip to sidebar
जरा एक नजर राजू चिकन चिल्ली के ठेले के पास,
ये तस्वीर ही हालाते बयान करती है,
देश का सबसे ज्यादा नक्सली प्रभावित प्रान्त चात्तिश्गढ़ के पुलिस की चौकसी का ये नजारा सिर्फ़ राजू चिकेन चिल्ली की दूकान पर ही नही अपितु सर्वत्र मिल जायेगी।
पीछे बोर्ड पर लिखे चेतावनी और नियम्मों की धज्जियाँ उडाते ये पुलिस जहाँ फ्री का चिकेन उडा रहे हैं वहीँ वायरलेस पे सम्बंधित पधाधिकारी को अपनी मुतैदी की रिपोर्ट भी।
जरा नजर इन मोहतरमा पर,
ये छत्तीसगढ़ की ट्राफिक की सिपहसालार हैं,
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शहर के व्यस्ततम चौराहे पर मोहतरमा घंटों फोन पर लगी रहीं,
चाहे चारो और की ट्राफिक जाम रहे या खुली,
आप देख सकते हैं की सामने कोई सा भी सड़क खुला नही है,
मैडम बातों में व्यस्त जो हैं और लोग जानते हैं की घंटों आप किस से बातों में व्यस्त रहते हैं।
ये दो नजारे मेरे कैमरे में कैद हो गए,
छत्तीसगढ़ की आर्थिक राजधानी विलासपुर का नजारा है ये,
सक्रियता और मुस्तैदी का अद्भुत संयोग.
No comments:
Post a Comment