गांगुली ने संन्यास ले लिया और मीडिया के भूत ने भी गांगुली का पीछा छोरा। दादा नयी जिम्मेदारी के
साथ बीसीसीआई में आ गए हैं और बेचारी मीडिया वापस दादा को याद कर रही की दादा क्योँ छोर गए हमें, हमारा प्राइम टाइम कितना हिट हुआ करता था जब हम दादा की असफलता को बड़े गर्व के साथ दिखाते थे और अपने जैसे ही एक्सपर्ट से राय भी दिलवा दिया करते थे.......लौट आओ दादा संन्यास कैंसिल कर दो हमारे प्राइम टाइम की रौनक बढ़ा दो।

ज्यादा पुरानी बात नही है, अभी अभी तो दादा गए, हमारे क्रिकेट को एक मुकम्मल अंजाम तक पहुँचने वाले सौरव गांगुली का जाना प्रदर्शन के कारण नही अपितु मीडिया के निकम्मे पैरोकार की बेसिरपैर भरी पत्रकारिता और पत्रकारिता के दुर्योधन का अपने लाला जी के प्रति वफादारी रहा। जाते जाते भी दादा ने शानदार प्रदर्शन किया और निकम्मे पत्रकार, निकम्मी और पूर्वाग्रही बी सी सी आई के साथ साथ अपने ज़माने के बेहद ही घटिया क्रिकेटरों के मुहँ पर तमाचा मार के गए, शेर कभी घास नही खाता और दादा ने जाते जाते भी शिकार ही किया।

क्या इन निकम्मों की फौजों की वजह से सचिन को भी माला पहनना पडेगा जिनकी मौजूदगी विपक्षी के लिए एक दवाब होता है,
2 comments:
सही फरमाया प्राइम टाइम को रोचक बनाने के चक्कर में फिज़ुल के मुद्दे उठाना और द्रोपदी के चीर की तरह उन्हें खींचते रहना इन लोगों की पुरानी आदत है।
टी वी के पत्रकार, जिनको पता नही की बल्ले का वजन कितना होता है, पीच कितना बड़ा होता है, जिसने क्रिकेट कभी नही खेले वोह इस खेल का सबसे बड़ा पत्रकार बन जाता है, वैसे ही अपने ज़माने के तमाम बारहवां खिलाडी रहने वाले इन चैनल के समीक्षक बने हुए हैं, अल्लाह बचाए ऐसे लोगों से हमारे खेल और खिलाड़ी को.
Post a Comment