मंगलवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर थरूर की मुलाकात कांग्रेस महासचिव व पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी से हुई, जिन्होंने उन्हें अपने बयानों व ट्विटर पर संयम बरतने की सलाह दी। अपनी ओर से थरूर ने सफाई दी कि उनके विचार सरकारी नीति से अलग नहीं है। एक घंटे की बैठक के बाद द्विवेदी ने कहा, ‘मीडिया में थरूर की सफाई और पूरे मामले में प्रधानमंत्री के बयान के बाद भ्रम की कोई गुंजाइश नहीं बची है।’
द्विवेदी ने कहा कि यह मुलाकात एक हफ्ते पहले ही तय हो गई थी। पार्टी ने थरूर से कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा। थरूर के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि थरूर को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री उनके साथ हैं। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि थरूर अभी तक भारतीय राजनीति के माहौल के साथ तालमेल नहीं बना पाए हैं।
No comments:
Post a Comment