कोंग्रेस का शशि थरूर को संयम बरतने की नसीहत !!

कांग्रेस ने विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर को संयम बरतने की नसीहत दी है। रविवार को थरूर ने कहा था कि सऊदी अरब भारत-पाक के बीच अच्छा वार्ताकार साबित हो सकता है। इससे विवाद पैदा हो गया था क्योंकि पाक के साथ सारे मुद्दों को द्विपक्षीय स्तर पर निपटाना देश की नीति रही है। इसी के बाद उन्हें यह नसीहत दी गई है।

मंगलवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर थरूर की मुलाकात कांग्रेस महासचिव व पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी से हुई, जिन्होंने उन्हें अपने बयानों व ट्विटर पर संयम बरतने की सलाह दी। अपनी ओर से थरूर ने सफाई दी कि उनके विचार सरकारी नीति से अलग नहीं है। एक घंटे की बैठक के बाद द्विवेदी ने कहा, ‘मीडिया में थरूर की सफाई और पूरे मामले में प्रधानमंत्री के बयान के बाद भ्रम की कोई गुंजाइश नहीं बची है।’


द्विवेदी ने कहा कि यह मुलाकात एक हफ्ते पहले ही तय हो गई थी। पार्टी ने थरूर से कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा। थरूर के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि थरूर को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री उनके साथ हैं। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि थरूर अभी तक भारतीय राजनीति के माहौल के साथ तालमेल नहीं बना पाए हैं।

No comments:

Post a Comment