आप सभी से क्षमा का प्रार्थी भी हूँ

भाई अजय मोहन जी आदाब
अपने सही कहा लेकिन व्यस्तता सभी के साथ होती है और जो कुछ भी न कर रहा हो उससे व्यस्त संसार में कोई हो भी नहीं सकता ये तो सभी जानते हैं ये तो हुई मेरी बात और साथ में आप सभी से क्षमा का प्रार्थी भी हूँ .
जहाँ तक भाई चन्दन श्रीवास्तव की बात है तो वो एक पत्रकार हैं एक नेशनल न्यूज़ चैनल के लिए काम करते हैं और साथ ही साथ एक सिटी चैनल भी डाल रक्खा है जो अयोध्या फैजाबाद की समस्याओं को उठाने में काफी हद तक सफल है इन्ही सब व्यस्तताओं के चलते वो भड़ास पर लिख न पा रहे है. लेकिन वो भड़ास के उतने ही पास हैं जितना हम और आप हैं ये मै इस लिए लिख रहा हूँ की हमारे बीच अक्सर भड़ास को लेकर चर्चा होती है अगर मिल नहीं पाते तो फ़ोन पर ही बात चीत हो जाती है लेकिन फिर भी भडासी भडासी होता है और आपकी ये शिकायत मै दूर कने की कोशिश करूँगा धन्यवाद
आपका हमवतन भाई गुफरान सिद्दीकी (अवध पीपुल्स फोरम फैजाबाद अयोध्या)

--
Regards

M.Ghufran Siddiqui
http://awadhvasi.blogspot.com

1 comment:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

आपने सही कहा गुफ़रान भाई भड़ासी तो आजन्म भड़ासी ही रहता है ये कोई राजनैतिक दल तो है नहीं कि जिसे बदल लिया जाए, ये तो हमारी फ़ितरत है जो कि एक जीवन शैली और एक दर्शन का रूप धारण कर चुकी है। भड़ास अमर हो चुका है बकौल भाई रजनीश झा कि हमारे न रहने के बाद भी ये चिंतन साइबर दुनिया के रहते तक रहेगा
जय जय भड़ास

Post a Comment