मुंबई. ऑस्ट्रेलिया में लगातार भारतीयों पर हो रहे हमलों पर केंद्र सरकार कुछ करे या न करे लेकिन बॉलीवुड ने अब कड़ा कदम उठाने की ठानी है। बॉलीवुड ने वहां किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने का फैसला किया। इंडस्ट्री में लगातार हो रहे हमलों को लेकर काफी गुस्सा है। इसे के नतीजे के तौर पर इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने यह निर्णय लिया है।
एक वेबसाइट के अनुसार कुणाल कोहली ने अपनी फिल्म ब्रेक के बाद शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में नहीं करने का फैसला लिया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोशिएशन के प्रवक्ता गजेंद्र चौहान ने इस वेबसाइट को बताया कि हम रंगभेद की निंदा करते हैं। हम सभी सदस्यों से अपील जारी करने जा रहे हैं कि जब तक भारतीय बच्चों को हमले होते रहेंगे, हम वहां शूटिंग के लिए नहीं जाएंगे।
दूसरी ओर निर्माताओं के संगठन एएमपीटीपीपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विकास मोहन ने इस वेबसाइट से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में हमारे बच्चों की जान जाए और हम देखते रहें? ऐसे कैसे हो सकता है? ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को भी अपना रुख कड़ा करना ही होगा।
यहां यह बताना जरूरी है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के बहिष्कार का फरमान दिया था। लेकिन सुधार देखकर फिर वहां शूटिंग शुरू हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया में फिर से भारतीय छात्रों पर हमले शुरू हो गए हैं। एक ही सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीयों की बेहरमी से हत्या कर दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे नस्ली हमलों के परिप्रेक्ष्य में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने मामूली कोर्स के लिए छात्रों के विदेश जाने के औचित्य पर ही सवाल खड़े किए हैं। कृष्णा ने सलाह देने के अंदाज में कहा कि वे अपने बच्चों को हेयर ड्रैसिंग, ब्यूटीशियन जैसे मामूली कोर्स के लिए ऑस्ट्रेलिया क्यों भेजते हैं, जबकि देश के बड़े शहरों में ऐसे कोर्स उपलब्ध हैं।
यह अच्छा कदम है...विरोध दर्ज करने में.
ReplyDelete