प्रायः दो व्यक्तियों में अनबन हो जाया करती है।
एक, दूसरे के मतलबों को ठीक से नहीं समझ पाता।
अतः घनिष्ट मित्रों में भी एक पल में तनाव और झगड़ा हो जाता है।
मित्रता अधिक समय तक नहीं निभती।
प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे के विचारों के स्फुरण के साथ मेल रखे; तभी एक, दूसरे को आसानी से समझ सकता है।
No comments:
Post a Comment