आस्ट्रेलिया सरकार ने नस्लभेद से इनकार किया !



ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसके यहां भारतीय छात्रों पर हमले के पीछे नस्लीय भावना का कोई सबूत नहीं मिला है। ज्ञातव्य है कि शनिवार को मेलबर्न में एक भारतीय छात्र नितिन गर्ग 21 की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने काम पर जा रहा था। भारतीय मीडिया ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।


भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने भी इस क्रूर हत्या की निंद करते हुए कहा था कि ऎसी घटनाओं से दोनों देशों के आपसी संबंधो पर असर पड सकता है। ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक विदेश मत्री सिमोन क्रीन ने आज रेडियों पर कहा हमे जांच को पूरा होने देना चाहिए लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन हमलों के पीछे नस्लीय कारणों के सबूत नहीं मिले है।


गौरतलब है कि विदेश छात्र ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऎसी घटनाओं का इस पर बहुत असर पडा है। एक अध्ययन के अनुसार इस वर्ष यहां आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 20 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है जिससे सात करोड अस्सी लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर का नुकसान होगा।

No comments:

Post a Comment