भूकंपग्रस्त इलाकों में मलबे में दबे लोगों के बचाव या शवों को निकालने का संगठित अभियान चलाए जाने का कोई संकेत नहीं मिला है। गरीबी से ग्रस्त इस देश में डॉक्टरों तथा घायलों के उपचार के लिए जरूरी उपकरणों का भी अभाव है। पहाड़ी शहर पोर्ट-ओ-प्रिंस में मलबे में दबे, सड़कों पर पड़े और ट्रकों में रखे गए शव जगह-जगह नजर आ रहे हैं। भीषण भूकंप के बाद आने वाले परवर्ती झटकों ने हैतीवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
हैती के प्रधानमंत्री ज्यां-मैक्स बेलेराइव ने एक टीवी चैनल पर आशंका जताई कि इस भीषण भूकंप में मृतकों का आंकड़ा एक लाख से अधिक हो सकता है। भूकंप से हैती के राष्ट्रपति रेने प्रेवल तो सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन उनका महल मलबे में बदल गया है। प्रेवल द्वारा एक टीवी चैनल को दिए बयान के मुताबिक, उन्होंने अब तक इस भूकंप में 30,000 से 50,000 लोगों के मरने की बात सुनी है।
विश्व बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट बी जोएलिक ने गुरुवार को भूकंप पीड़ित हैती के लोगों को राहत तथा पुनर्निर्माण कार्यों में मदद के लिए आपात अनुदान कोष में 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त रकम मुहैया कराने की घोषणा की है। इसके अलावा अन्य जरूरी मदद भी मुहैया कराई जाएगी।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूएसएड के भारतीय-अमेरिकी प्रशासक राजीव शाह को हैती में अमेरिका की ओर से संचालित किए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों का समन्वयक नियुक्त किया है। यूएसएड का प्रशासक नियुक्त होने के हफ्ते भर के भीतर ही राजीव को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने गुरुवार को एक जरूरी ‘फ्रॉड अलर्ट’ जारी करके चेताया है कि दानकर्ता हैती में राहत कार्यों के लिए दान संबंधी अवांछित ई-मेल तथा इंटरनेट पर आ रहे विज्ञापनों से सावधान रहें। एफबीआई ने इंटरनेट पर कुछ फर्जी संदेशों को पकड़ने के बाद यह चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment