अरी !
युक्ति तू शाश्वत ,
मोहिनी रूप फिर धर ले ।अमृत देवो को देकर,
मोहित असुरो को कर ले॥बुद्धि कभी,
चातुर्य कभी,
विधि तू कौशल्य निपुणता।युग-
तपन शांत करने को,
है कैसी आज विवशता ॥कल्याणी शक्ति अमर ते ,
निज आशा वि्स्तृत कर दो,
वातायन स्वस्ति विखेरे ,
महिमामय करुणा वर दो॥डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल '
राही'
No comments:
Post a Comment