कहते हैं हस्तरेखा यानि की हाथों की लकीरें आपके भविष्य को बताती है, जीवन की लडाई में इन लकीरों के फकीर की कमी नही है मगर क्या जिन्दगी इन लकीरों के सहारे ही चलती है।
मेल से मिले इन तस्वीरों ने सोचने को विवश कर दिया, निसंदेह जिन्दगी की राह में हम ही सेनापति होते हैं और बस जीत का जज्बा, आपको कभी असहाय नही होने देता।
अरे वाह। मान गये।
ReplyDeleteजिजीविषा अदम्य होती है। इस जुझारू व्यक्तित्व को सलाम। पैसे के लिए अपराध करने वालों को इससे सीख लेनि चाहिए। आपको साधुवाद।
ReplyDeleteजिजीविषा अदम्य होती है। इस जुझारू व्यक्तित्व को सलाम। पैसे के लिए अपराध करने वालों को इससे सीख लेनी चाहिए। आपको साधुवाद।
ReplyDeleteमन में संकल्प और विश्वास हो तो मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। रजनीश जी आपको धन्यवाद।
ReplyDeleteरजनीश जी आपने जिन्दगी को तलाशने का जो काम जारी रखा है, नई-नई खोज-खबर, वैसे व्यक्तित्व की, जो समाज में आशा जागते है, युवा पीढियों में उत्साह जागते है. निश्चित ही ऐसा काम कोई सच्चा साधु ही कर सकता है. और फिर समाज को बिभिन्न आयामों में देखने और उसे प्रकाश में लाने का कार्य से कोई भी संवेदनशील प्राणी अभिभूत होगा, आपको लाख-लाख आशीष देगा,
ReplyDeleteमेरा सादर अभिवादन स्वीकार कीजिये,
Arun Kumar jha.
Chief Editor
www.drishtipat.com &
Drishtipat Hindi Monnthly Magazine.
bahut hi dil ko choo lene wali post lagayi hai.......adamya sahas aur dridh ichcha shakti ke balboote par kya nhi kiya ja sakta ye uska udaharan hai..........ek baar sankalp kar to lein........salaam hei us saahas ko..........koti koti naman..........aap aise hi post lagate rahiye........pata nhi kahan se late hain......sach aapka zindagi ko dekhne ka nazariya kabil-e-tarif hai.
ReplyDeleteयह वाकई अनकही सी है.. सलाम ज़िन्दगी
ReplyDeleteबिलकुल सही है आपकी बात लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि कर्म प्रधान है मगर फल अपने हाथ मे नहीं बस वही वो लकीरें हैं चाहे इसे माथे की कहें या हाथ की फल तो तकदीर से ही मिलता है किसी को कर्म कर के भी नहीं मिलता किसी को बैठे बिठाये मिल जाता है ये कर्म की प्रधानता है बहुत विस्त्रित दायरा है इस विशय का कुछ अनकहरब भी है इसमे आभार्
ReplyDeleteआपका यह कार्य सराहनीय है |
ReplyDeleteये सज्जन एक मिसाल हैं, कर्मठता की | कभी हर न मानने वाले जज्बे की |साथ ही हमारे युवा साथियों के लिए प्रेरणा श्रोत भी जो हष्ट-पुष्ट होते हुए भी बेरोजगारी से परेशां होकर निराश हो जाते हैं |
प्रेरणादायी पोस्ट,
ReplyDeleteआभार
बहुत खूब,
ReplyDeleteएक सबक,
जिजीविषा की उत्कट इच्छा,
संघर्ष जीविन की.
सुन्दर और प्रेरनादायी पोस्ट
जहा चाह वहा राह..
ReplyDeleteसभी साथी का प्रतिक्रया के लिए आभार
ReplyDeleteinspiring, we can learn to fight the adversity,very good collection.
ReplyDeleteरजनीश भाई आप को और रुपेश भाई को बड़े दिनों से ढूँढ रहा था परसों ही आप का पता ठिकाना मिला |बड़ा अच्छा लगा | जिन्दगी जीने वालों के लिए ही होती है हाथों से लाचार मगर दिलो दिमाग से से कतई नहीं यही जज्बा उसको सभी से जुदा रखता है |
ReplyDeleteअमित्रघात.ब्लागस्पाट.कॉम